आत्माएँ बोल सकती हैं Spirits can talk
DrLalitSinghR
'सुमित अवस्थी....! नाम कुछ सुना-सुना सा लग रहा था, इस घर में जो पहले किरायेदार रहते थे कहीं वो तो नहीं? मकान लेते समय जब मैंने इस घर में पहले रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली तो मुझे पता चला था कि कुछ महीने पहले ही कार एक्सीडेंट में उसकी पत्नी और बच्चे की जान चली गई थी। उसके बाद उसने शहर छोड़ दिया और अपने गॉंव चला गया। एक बड़ी नामी आईटी कंपनी में मेनेजर था। अब बहुत से लोगों का नाम सुमित अवस्थी होता है, किसी एक का तो इस नाम पर अपना कॉपीराइट नहीं, शायद कोई संयोग होगा कि इस घर के पुराने किरायेदार और इस बच्चे के पिता का नाम एक जैसा ही है।' मैं मन ही मन बुदबुदाया।